Quantcast
Channel: Prasar Bharati Parivar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

श्री राम सहाय मीना,लेखापाल और श्री रमण लाल महावर ,वरिष्ठ तकनीशियन आकाशवाणी जयपुरसे सेवानिवृत्त।

$
0
0



आकाशवाणी जयपुर में कार्यरत लेखापाल श्री राम सहाय मीना और वरिष्ठ तकनीशियन श्री रमण लाल महावर सेवानिवृत्त।

आकाशवाणी जयपुर में कार्यरत लेखपाल श्री राम सहाय मीना अपनी 37 साल की सेवा के पश्चात 31 मई को सेवानिवृत्त हो गए।श्री मीना ने जनवरी 1983 में दूरदर्शन जयपुर से अपनी सेवाएं शुरू की थी।उसके बाद आप बीकानेर सवाई माधोपुर, गंगानगर सूरतगढ़ एवं जयपुर रहे।आप अपने कार्य के प्रति निष्ठावान रहे।लॉक डाउन समय मे भी आपने ऑफिस के कार्य को लगन से किया।

श्री रमण महावर वरिष्ठ तकनीशियन ने 33 वर्ष तक आकाश वाणी व दूरदर्शन में कार्य किया।आप तकनीकी रूप से बहुत योग्य थे।व समय से सभी कार्य करते थे।

केंद्र प्रमुख श्री रणवीर सिंह त्यागी एवं कार्यक्रम प्रमुख रेशमा खान ने दोनों को शॉल ओढ़ा कर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।स्टाफ के सदस्यों ने भी भावभीने शब्दों से उन्हें विदा किया।

प्रसार भारती परिवार  निवृत्ति पश्चात जीवन के लिए हार्दिक शुभकामनाए देती है । 
अगर कोई अपने ऑफिस से निवृत्त होने वाले कर्मचारी के बारे में कोई जानकारी ब्लॉग को भेजना चाहते है तो आप जानकारी pbparivar @gmail .com पर भेज सकते है। 

द्वारा योगदान:-अखिलेश शर्मा,सहायक अभियंता, आकाशवाणी जयपुर।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>