मशहूर कव्वाल और आकाशवाणी लखनऊ के टॉप ग्रेड आर्टिस्ट उस्ताद सादत हुसैन खां का 31 मई रविवार को इलाज के दौरान निधन हो गया। उनके बेटे जाफर हुसैन नियाजी ने बताया कि सांस लेने में तकलीफ होने पर उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उन्होंने रविवार सुबह अंतिम सांस ली।
रामपुर में जन्मे 76 वर्षीय उस्ताद सआदत हुसैन खां पिछले कई दशकों से लखनऊ में रह रहे थे। संगीत नाटक अकाडमी सहित अनेक सम्मान से विभूषित थे। उस्ताद सआदत हुसैन खां देश-विदेश में कई प्रस्तुतियां दे चुके हैं। उनके निधन को कलाकारों ने एक बड़ी क्षति बताया है।ब्लाग लेखक ने अपने कार्यकाल के दौरान इन कलाकार की प्रतिभा का निकट से अवलोकन किया है ।
अंतरराष्ट्रीय स्तर तक अवध की क़व्वाली को पहचान दिलाने वाले इन वरिष्ठ कलाकार के निधन पर प्रसार भारती परिवार अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त कर रहा है ।
द्वारा योगदान - प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, लखनऊ।ईमेल;darshgrandpa,@gmail.com