प्रसार भारती अपने वाचिक कोष में से 'रेडियो नाटक'के मूंगे-माणिक्य आमजन तक डिजिटल माध्यम जैसे न्यूज़ ऑन एयर एप्प, यू-ट्यूब इत्यादि माध्यमों से पहुंचाने को प्रयासरत है । इसी कड़ी में जयपुर केंद्र ने अपने सैकड़ों 'रेडियो ड्रामा'एवं इस खजाने को जनमानस तक एक नए अंदाज और नए कलेवर में डिजिटली ऑडियो-वीडियो फॉरमेट में पोस्ट-प्रोड्यूस कर प्रथम 'डिजिटल रेडियो ड्रामा फेस्टिवल'के रूप में पिरोया है ।
1 जून से 11 जून 2020 के मध्य ग्यारह दिवसीय DRDF में 111 रेडियो शो प्रीमियर यानी प्रतिदिन 10 रेडियो ड्रामा एवं अन्य रेडियो ड्रामा भी जनता को ऑडियो-विज़ुअल माध्यम में आकाशवाणी जयपुर के यू-ट्यूब चैनल पर उपलब्ध होंगे । इस तरह की कंटेंट मार्केटिंग से न केवल जयपुर केंद्र प्रसार भारती की डिजिटल नीति अनुरूप अपने अपलोडिंग लक्ष्य को तेजी से प्राप्त करेगा बल्कि अधिक से अधिक लोगों तक बढ़त भी बनाएगा जिससे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर द्वारा राजस्व अर्जन में भी मदद मिलेगी. ।
बहरहाल, इसके लिए हमारी ओर से तथा हमारे अहिंसा रेडियो श्रोता संघ रायपुर छत्तीसगढ़ के सभी सदस्यों की ओर से आकाशवाणी जयपुर परिवार को हार्दिक बधाई एवं बहुत शुभकामनाएं..!
Source : झावेन्द्र कुमार ध्रुव