Quantcast
Channel: Prasar Bharati Parivar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

AIR Jalandhar's 72nd anniversary today

$
0
0


Though already performing yeoman service, on this auspicious day an institution was commissioned.Since the day one, this institution has influenced masses of this region.Be it Green Revolution, Pisciculture , Dairy Farming and many more; it has played a pivotal role in dissemination of latest knowledge in that particular field. In addition it has been successful in satiating the thirst for music and entertainment.

Technology wise this institution is matching pace with the times.

.....And still making innovations and putting in strenuous efforts to meet challenges.

यह वो जगह है जहां अमलतास है और गुलोमहर भी ... पेड़ आम से भी लदे रहते हैं और जामुन से भी .. हज़ारों पंछी जब सुबह शाम चहकते हैं तो आपको दुनिया का कोई भी और दूसरा संगीत नही पसन्द आता .. आज भी हर एक दिन अंदर दाखिल होते हुए मैं एक पल के लिए यकीन नही कर पाती कि मैं इस संस्था का हिस्सा हूँ .. यहां लोग मिलकर बैठते हैं तो ठहाके लगते हैं रौनक छा जाती है। कोई एक बार यहां आ जाए कभी इस स्टेशन को भूल नही सकता . ये एक इमारत नही कोई संस्था नही बल्कि एक पवित्र स्थान है जो न चाहते हुए भी आपको अपनी और खींचता है और एक सकारात्मक ऊर्जा के तेज से आपको एक साथ , एक सूत्र में बांधे रखता है .. अकाशवाणी जालंधर का आज स्थापना दिवस है .. हर साल हम ये दिन ढोल,नाच गाने के साथ मनाते हैं..
लेकिन बहुत दिनों से स्टेशन में उदासी है ...
लोग आते जाते रहेंगे लेकिन ए हमारे प्रिय अकाशवाणी जालंधर, हमारा घर... तू हमेशा ज़िंदाबाद रहे 

Prasar Bharati parivar gives its choicest best wishes to all the members of Akashvani Jalandhar 


 



Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>