Quantcast
Channel: Prasar Bharati Parivar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

आकाशवाणी बालाघाट के कार्यों की सराहना जिला कलेक्टर ने की सराहना ।

$
0
0


कोरोना संकट के दौर में आकाशवाणी बालाघाट जन-जन तक पहुंचा रहा है सूचनायें, संदेश और जानकारियां ।

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता अभियान में आकाशवाणी बालाघाट के उदघोषकों का महत्वपूर्ण योगदान मिल रहा है। पिछले एक महीने से ज़िले के शहरों कस्बों में लाउडस्पीकर द्वारा जागरूकता सन्देश प्रसारित किया जा रहा है, इसमें स्वर दिया है आकाशवाणी के उदघोषक सुधीर मेश्राम व माधुरी कटरे ने एवं सम्पादन नरेश सिंगनदुपे द्वारा निःशुल्क किया गया है।

आकाशवाणी बालाघाट के कार्यक्रम अधिकारी श्री कुंवर विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में आकाशवाणी बालाघाट के सभी उद्घोषक एवं स्टाफ द्वारा कोरोना संकट के दौर में जन उपयोगी हर तरह की सूचनायें, संदेश एवं जानकारी त्वरित गति से जन-जन पहुंचायी जा रही है। बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय की भावना के साथ आकाशवाणी बालाघाट कोरोना संकट में अपनी उत्कृष्ट सेवायें दे रहा है और आम जन को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक बनाने में अपना योगदान दे रहा है।

इसके पहले आकाशवाणी बालाघाट ने 24 मार्च की शाम 5 बजे एक घण्टे का विशेष लाइव फोन इन कार्यक्रम प्रसारित किया गया। जिसमें जिले के श्रोताओं के सवालों का जवाब देते हुए कलेक्टर श्री दीपक आर्य, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रजनी सिंह, तत्कालीन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पनिका सहित विभिन्न अधिकारियों ने शंकाओं का समाधान किया। 

इसके साथ ही आकाशवाणी बालाघाट से प्रतिदिन सुबह शाम आधे आधे घण्टे का विशेष कार्यक्रम उदघोषक प्रकाश उदय द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है, जिसमे जिला जनसम्पर्क कार्यालय से जारी सूचनाओं, जिले के प्रमुख अधिकारियों द्वारा जारी सूचनाओं एवं फिल्मी गीतों के माध्यम से न सिर्फ श्रोताओं को जागरूक किया जा रहा है बल्कि उनका मनोबल भी बढाया जा रहा है। कोरोना जागरूकता में आकाशवाणी के उदघोषकों का योगदान सराहनीय है। 

स्रोतhttps://m.facebook.com/dmbalaghaat/photos/a.567792583602727/1116502568731723/?type=3&__tn__=EH-R

द्वारा अग्रेषित : श्री झावेन्द्र कुमार ध्रुव रायपुर,jhavendra.dhruw@gmail.com.

Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>