Quantcast
Channel: Prasar Bharati Parivar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

आकाशवाणी पुणे केंद्र की RNU द्वारा कोरोना पर विशेष कार्यक्रम का प्रसारण कर रही है

$
0
0

आकाशवाणी पुणे केंद्र की RNU द्वारा कोरोना पर विशेष कार्यक्रम का प्रसारण कर रही है 

आकाशवाणी पुणे केंद्र की प्रादेशिक समाचार एकांश द्वारा वैश्विक महामारी 'कोरोना'के संदर्भ में अपने रेडियो श्रोताओं को जागरूक करने व इससे बचने के लिए अपने दैनिक समाचार के प्रसारण अवधि में वृद्धि की है साथ ही विशेष कार्यक्रम का प्रसारण कर रही है । 

इस संदर्भ में हमने आकाशवाणी पुणे केंद्र के प्रादेशिक समाचार एकांश में डिपुटी डॉयरेक्टर (न्यूज) के पद पर कार्यरत श्री नीतीन केलकर जी कुछ जिज्ञासा व्यक्त की तो आपका जवाब इस तरह मिला । 

केलकर जी ने अंग्रेजी भाषा में बताया : 
We are giving extended regional bulletin of 15 minutes in morning at 7.10. In addition we have started special bulletin of 10 minutes Corona Maharashtra at 10.10.This is also relayed by all stations in Maharashtra and along with PC it is also available on FM in main cities. We are also giving local roundup for pune at 8.40 pm. In addition our 5 hourly headlines are also there on FM. 

हमने गुगल से ट्रांसलेट किया : 
हम सुबह 7.10 पर 15 मिनट का विस्तारित बुलेटिन दे रहे हैं। इसके अलावा हमने 10 मिनट का विशेष बुलेटिन कोरोना महाराष्ट्र में 10.10 बजे शुरू किया है। यह महाराष्ट्र के सभी स्टेशनों द्वारा भी जारी है और प्राईमरी चैनल के साथ यह मुख्य शहरों में एफएम पर भी उपलब्ध है। हम 8.40 बजे पुणे के लिए स्थानीय राउंडअप भी दे रहे हैं। इसके अलावा हमारे 5 घंटे की सुर्खियां भी एफएम पर हैं। 

बहरहाल, इस सराहनीय प्रयास के लिए हमारी ओर से तथा प्रसार भारती व्लॉग परिवार के सभी सदस्यों की ओर से श्री केलकर जी के साथ केंद्राध्यक्ष श्री आशीष भटनागर व आकाशवाणी पुणे परिवार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं..! 

द्वारा अग्रेषितश्री : झावेन्द्र कुमार ध्रुव रायपुर

Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>