Quantcast
Channel: Prasar Bharati Parivar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

रेडियो सेट संग्रह करने वाले छत्तीसगढ़ के श्री आनंद मोहन बाईन

$
0
0
Part 1
भाई Tarun Kumar Maitra और Noor Alam ने मुझे अलग-अलग रेडियो स्टेशनों से प्राप्त उपहार का संग्रह दिखाने के लिए कहा ।
1. dw उर्दू सेक्शन 2. dw अंग्रेजी 3. dw हिंदी 4. dw बंगाली 5. dw हिंदी 6. cri बंगाली 7. भोपाल, मध्य प्रदेश से खरीदा गया, 8. dw अंग्रेजी धारा 9. भिलाई से खरीदा गया, 10. सिंगापुर से खरीदा 11. चीन से खरीदा गया 12. अमेज़न से खरीदा गया, 13. चीन से खरीदा गया ।
Part 2
विभिन्न स्थानों से खरीदा गया ।
भारत में रेडियो सुनने वाले श्रोताओं की संख्या बहुत बढ़ी है । वहीं रेडियो सेट संग्रह करने वाले रेडियो श्रोताओं की संख्या भी कम नही है । रेडियो सेट संग्रह करने वाले प्राय: सभी राज्य में निवासरत हैं । वही बहुत से ऐसे रेडियो श्रोता संघ, क्लब व डीएक्सर भी अपने देश में हैं ।
ऐसे ही एक डीएक्सर  छत्तीसगढ़ में भी हैं । उनका नाम तो हमारे अधिकांश श्रोता मित्र जानते और पहचानते भी होंगे... जी हां.. हम बात कर रहे हैं श्री आनंद मोहन बाईन दा के बारे में । कुछ मित्रों के कहने पर, आप विभिन्न विदेशी रेडियो स्टेशन से गिफ्ट या पुरस्कार में मिले रेडियो व कुछ स्वंय खरीदे रेडियो सेट की फोटो फेसबुक पर अपडेट किया है । आइए आप हम भी अवलोकन करते हैं... 

बहरहाल, प्रसार भारती परिवार  के सभी सदस्यों की ओर से श्री बाईन दा को हार्दिक बधाई एवं बहुत शुभकामनाएं..!

स्रोत और श्रेय :- श्री. झावेंद्र कुमार ध्रुवजी के फेसबुक अकाउंट से

Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles