Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

लॉकडाउन में रेडियो के आए अच्‍छे दिन, श्रोताओं की संख्‍या हुआ इजाफा



लॉकडाउन में जब लोग घरों में समय व्यतीत कर रहे हैं तो रेडियो भी सूचनाओं का एक बड़ा माध्यम बना है। रेडियो लोगों का भरोसेमंद हमसफर साबित हो रहा है। लॉकडाउन में रेडियो के श्रोताओं में वृद्धि हुई है। दस करोड़ के बजट से तैयार हुआ 101.7 एफएम आकाशवाणी के मेरठ केंद्र के श्रोता भी बढ़े हैं। रेडियो पर इस समय दिन में कई विशेषज्ञों से बातचीत करते हुए जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं। रेडियो जॉकी गौरव का कहना है कि लॉकडाउन में रेडियो सुनने वालों की संख्या में 22 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

आकाशवाणी सुनिए कोरोना से दूर रहिए

दिल्ली प्रसार भवन के प्रोग्राम एक्जीक्यूटिव प्रमोद कुमार ने बताया कि 101.7 मेगाहट्र्ज आकाशवाणी मेरठ पर कोरोना वायरस से जागरूकता के संबंध में कई कार्यक्रम प्रसारित किए जा रहे हैं। इसमें ‘बिग बी’ सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की अपील के अलावा दिन में कई बार विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ सवाल-जवाब भी होते हैं। शारीरिक दूरी के साथ बचाव के तरीके भी बार-बार बताए जा रहे हैं।

न्यूज ऑन एयर की डिमांड

प्रसार भारती के उप महानिदेशक आदित्य चतुर्वेदी का कहना है कि इस समय देश-विदेशों में रेडियो या मोबाइल पर न्यूज पढ़ने व सुनने की मांग तेजी से बढ़ी है। बताया कि प्रसार भारती की ओर से न्यूज ऑन एयर ऐप पर करीब 200 रेडियो स्टेशन उपलब्ध हैं, जिनसे लोग पूरे भारत के समाचार सुन रहे हैं। न्यूज ऑन एयर का क्रेज यह है कि यदि तकनीकी कारणों से प्रसारण एक-दो दिन के लिए बंद होता है तो श्रोता मेल लिखकर शुरू करने की मांग करते हैं।


स्रोत:-https://uc.xyz/2c9YcF?pub=link
द्वारा अग्रेषित : श्री झावेन्द्र कुमार ध्रुव रायपुर


Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>