लखनऊ ने एक वरिष्ठ रंगकर्मी श्री विजय तिवारी को खो दिया।प्राप्त सूचना अनुसार वे पिछले तीन दिन से मेडिकल कालेज़ के ICU में थे ।उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया था ।बीती रात्रि लगभग 11 बजे उनका निधन हो गया।
श्री विजय तिवारी आकाशवाणी और दूरदर्शन के अनुमोदित नाट्य कलाकार तो थे ही "दर्पण"लखनऊ के आजीवन सदस्य भी थे। दर्पण के नाटकों में प्रस्तुति नियंत्रन, निर्देशन,अभिनय भी करते रहे थे।
अभी हाल ही में उप्र संगीत नाटक अकादमी ने उन्हें रंगकर्म के लिये सम्मानित भी किया था।उन्होंने कई फ़िल्मों, सीरियलों, आकाशवाणी- दूरदर्शन के नाटकों में अभिनय भी किये थे।सबसे ख़ास बात यह कि वे सही मायने में एक थियेटर एक्टिविस्ट भी थे ।कलाकारों की बात रखने के लिये उन्होंने कलाकार असोसिएशन का गठन किया था ।उनके असामयिक निधन से लखनऊ के रंगकर्मी स्तब्ध हैं ।
प्रसार भारती परिवार उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करता है।
द्वारा योगदान- प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, लखनऊ।