आकाशवाणी की टाप ग्रेड कलाकार और देश की अत्यंत वरिष्ठ एवं सम्मानित शालीन गायिका पद्मश्री शांति हीरानन्द जी नही रहीं।यह सूचना मालिनी अवस्थी ने अपनी एक पोस्ट में दी है।उन्होंने उन्हे प्रणाम करते हुए अपनी भावुक श्रद्धांजलि भी अर्पित की है।
प्रसार भारती परिवार भी उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है।
स्त्रोत - -श्रीमती मालिनी अवस्थी
द्वारा योगदान-प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, लखनऊ।