Quantcast
Channel: Prasar Bharati Parivar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

जीत जाएंगे हम, कोविड-19 पर केंद्रित आकाशवाणी भोपाल का कार्यक्रम..

$
0
0
 

कोविड-19 पर केंद्रित आकाशवाणी भोपाल के कार्यक्रम जीत जाएंगे हम में आज सुबह 7 बजकर 20 मिनिट से 8 बजे तक महाभारत सीरियल के कलाकार अर्जुन श्री फ़ीरोज़ खान, भीष्म पितामह व शक्तिमान श्री मुकेश खन्ना और वरिष्ठ आई एफ एस अधिकारी APCCF श्री के.रमन की आकाशवाणी से बातचीत का प्रसारण किया गया ।

अर्जुन का किरदार निभाने वाले फ़िरोज़ खान ने कोरोना को मिटाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग पर ज़ोर दिया। महाभारत और रामायण ने हमारी सभ्यता और संस्कृति को आमजन में बढ़ावा दिया है। आपने कहा कि महाभारत सिर्फ देखने सुनने की ही नहीं है अपितु इसमें जीवन जीने की भी बातें हैं, इसका एक एक डायलॉग बहुत अर्थ लिए है। अर्जुन का किरदार निभाने वाले फ़ीरोज़ खान ने महाभारत सीरियल में वृहनल्ला के रूप में डांस करने के रोचक प्रसंग को भी शेयर किया। 
भीष्म पितामह और शक्तिमान मुकेश खन्ना ने बताया कि शक्तिमान भारत का पहला सुपर हीरो है जो मनोरंजन के साथ नैतिक संदेश भी देता है।  मुकेश खन्ना ने मध्यप्रदेश की जनता की तारीफ करते हुए कहा कि  वो शिक्षित है,अनुशासित है । कोरोना से लड़ाई में इसकी बहुत आवश्यकता है आपने कहा कि अपने घरों में रहकर लॉक डाउन व सरकार के निर्देशों का पालन कर जल्दी ही इस महामारी से निजात मिल सकेगी । आपने मध्यप्रदेश प्रवास के अपने अनुभव भी साझा किए ।
इस कार्यक्रम को प्रस्तुत किया कार्यक्रम अधिकारी श्री राजेश भट ने । आकाशवाणी भोपाल के इस प्रोग्राम को मध्यप्रदेश स्थित सभी 14 केंद्रों से सुना प्रसारित किया गया । कार्यक्रम का पुनः प्रसारण आज शाम 7.20 से 8.00 बजे तक  सुना जा सकेगा ।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>