नजीबाबाद। आकाशवाणी नजीबाबाद ने लॉकडाउन और कोरोना वायरस जागरूकता के लिए सजीव प्रसारण सहित कोरोना जागरूकता के विशेष कार्यक्रम शुरू किए हैं।
आकाशवाणी नजीबाबाद के कार्यक्रम प्रमुख शोभित शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी अंजलि कुमारी के निर्देशन में नजीबाबाद केंद्र द्वारा जिंगल्स और संदेशों के माध्यम से भी महामारी के प्रति श्रोताओं को जागरूक बनाया जा रहा है। आकाशवाणी नजीबाबाद केंद्र ने सुबह 11 बजे से 12 बजे तक श्रोताओं की फोन कॉल्स पर कोविड-19 पर आधारित जागरूकता श्रोता सजीव प्रसारण शुरू किया है। इसके अतिरिक्त केंद्र की ओर से प्रात: 10 बजे से 11 बजे तक जीती रहे जिंदगी, महिला जगत कार्यक्रम में मेरा कोरोना कवच और दिन में दो बजे कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे विभिन्न विभागों के जांबाजों की प्रेरणा के लिए कोरोना फाइटर्स का प्रसारण चलाया है।
Source:- https://uc.xyz/25Z3sn?pub=link
द्वारा अग्रेषित : श्री झावेन्द्र कुमार ध्रुव रायपुर ।