Quantcast
Channel: Prasar Bharati Parivar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

श्री गुरदेव सिंह , स्टेनोग्राफर, आकाशवाणी जालंधर, 31 मार्च को सेवानिवृत्त ।

$
0
0

आकाशवाणी जालंधर केन्द्र में सिनियर स्टेनोग्राफर के पद पर कार्यरत श्री गुरदेव सिंह दिनांक 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो गए ।‌‌‌ आप विदित हों कि गुरदेव जी आकाशवाणी की सेवा में ज्वाइन करने के पूर्व सीबीआई के शिमला ऑफिस में एलडीसी के रूप में क्लर्क के पद पर कार्यरत थे । शिमला से आपका ट्रांसफर चण्डीगढ़ सीबीआई में हुआ । 


सीबीआई के चण्डीगढ़ ऑफिस में कार्यरत थे, तभी आपका चयन आकाशवाणी के लिए हुआ । आप आकाशवाणी भटिंडा केन्द्र में पहली बार 1 सितंबर 1990 को स्टेनोग्राफर ग्रेड-3 के पद पर ज्वाइन किए थे । 

सवा दो साल भटिंडा केन्द्र में कार्य करने के बाद आपका ट्रांसफर आकाशवाणी जालंधर केन्द्र में हो गया । वहां, आप 15 फरवरी 1993 को ज्वाइन किए थे । 

अगस्त 2004 में आपका स्टेनोग्राफर ग्रेड-2 के पद पर प्रमोशन हुआ । वहीं 1 जनवरी 2006 से आपका स्टेनोग्राफर ग्रेड-3 के पद पर प्रमोशन हुआ ।

प्रसार भारती परिवार  निवृत्ति पश्चात जीवन के लिए हार्दिक शुभकामनाए देती है । 

अगर कोई अपने ऑफिस से निवृत्त होने वाले कर्मचारी के बारे में कोई जानकारी ब्लॉग को भेजना चाहते है तो आप जानकारी pbparivar @gmail .com पर भेज सकते है। 

द्वारा अग्रेषित :श्री झावेन्द्र कुमार ध्रुव रायपुर ।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles