Quantcast
Channel: Prasar Bharati Parivar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

अनमोल ज़िंदगी है इहका बचाये राखौ

$
0
0
कोरोना महामारी की मार इस समय समूचे विश्व में है। इससे बचने के लिए अनेक उपाय बताए जा रहे हैं ताकि इसे फ़ैलने से रोका जा सके। मसलन लोगों से दूर से बात की जाए, उन्हें स्पर्श करने से बचा जाए और बार-बार हाथ धोए जाएं। यह वायरस के ज़रिए फ़ैलने वाली बीमारी है जिसमें खांसी-जुकाम के साथ बुखार और सांस लेने में तक़लीफ़ की समस्या जैसे लक्षण हैं। अगर आप ऐसे किसी व्यक्ति के संपर्क में आते हैं तो आप इसकी चपेट में आ सकते हैं।

फ़िलहाल इसके टीके व दवाईयां खोजी जा रही हैं फिर भी हमारी ज़िम्मेदारी है कि निर्देशों का पालन करें और ख़ुद को सजग रखें। इसमें सबसे ज़रूरी है लोगों से उचित दूरी। इसी को ध्यान में रखते हुए सोशल मीडिया पर एक गीत वायरल हो रहा है जिसको लिखा डा. अशोक अज्ञानी जी ने। बोल हैं गायिका. डा. रंजना अग्रहरि जी के, निर्देशन किया है डॉक्टर अनामिका श्रीवास्तव (कार्यक्रम प्रमुख ) आकाशवाणी गोरखपुर ने-

तो आप भी सुनिए यह गीत और सजग रहिए…

प्रेषक :- श्री. मनोज यादव , ट्रांसमिशन एग्जीक्यूटिव 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>