बुधवार,दिनांक 04 मार्च 2020 को आकाशवाणी नागपुर के तत्वावधान में स्थानीय साइंटिफिक सभा गृह मेंमिश्र संगीत पर केंद्रित एक शानदार और भव्य कार्यक्रम- 'संगीत लहर2020'का आयोजन सम्पन्न हुआ। इसमें मुम्बई की जानी-मानी उपशास्त्रीय गायिका श्रीमती राजश्री पाठक, विदर्भ के प्रसिध्द सरोद वादक पंडित शंकर भट्टाचार्य और विदर्भ नागपुर की ही लोकप्रिय ग़ज़ल गायिका श्रीमती बीना चटर्जी ने पूरी शिद्दत के साथ मंच पर शिरकत की।सुधि श्रोताओं से खचाखच भरे हाल में कलाकारों के सम्मान में लगातार करतल ध्वनियां गूंजती रहीं। मिश्र संगीत की इस प्रस्तुति ने शहर के जबरदस्त सफल संगीत कार्यक्रमों में अपना नाम दर्ज़ किया। इसके लिये सम्पूर्ण आकाशवाणी नागपुर परिवार साधुवाद का पात्र है।
द्वारा योगदान :-श्री. सचिन लाडोले ,कार्यक्रम अधिकारी, आकाशवाणी नागपुर ।
Any PB parivar member can send such positive stories at pbparivar@gmail.com for possible publication on PB Parivar Blog www.airddfamily.blogspot.in