Quantcast
Channel: Prasar Bharati Parivar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

दूरदर्शन के समाचार संकलन में संवाददाताओं की अहम् भूमिका

$
0
0

दूरदर्शन केन्द्र भोपाल में पिछले दिनों प्रादेशिक समाचार एकांश द्वारा राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में पूरे प्रदेश से डीडी न्यूज़ एमपी के संवाददाताओं ने हिस्सा लिया|प्रादेशिक समाचार एकांश की प्रमुख सुश्री पूजा पी. वर्धन के नेतृत्व में आयोजित इस एक दिवसीय कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ और वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जरूरी जानकारियों सहित कवरेज को लेकर मार्गदर्शन दिया गया।आरम्भ में प्रादेशिक समाचार एकांश की प्रमुख सुश्री पूजा पी. वर्धन ने कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश ड़ाला।कार्यशाला में संवाददाताओं को बताया गया कि केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की ग्राउण्ड रिपोर्टिंग किस तरह से तैयार करें|

संचालक जनसम्पर्क ओ.पी. श्रीवास्तव ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा है कि जनसम्पर्क विभाग विभिन्न माध्यमों से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक सफलतापूर्वक पहुँचा रहा है। उन्होंने कहा है कि दूरदर्शन के साथ समन्वय बढ़ाकर इस कार्य को और अधिक प्रभावी बनाया जायेगा।श्रीवास्तव ने कहा कि समाचारों के लिये दूरदर्शन आज भी सर्वाधिक विश्वसनीय माध्यम माना जाता है। उन्होंने कहा कि दूरदर्शन के संवाददाता दूरस्थ ग्रामीण अंचलों से समाचार संकलित कर जमीनी स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लोगों तक पहुंचाने में अहम् भूमिका निभा रहे हैं।

कार्यशाला को पत्र-सूचना कार्यालय के अपर महानिदेशक प्रशांत पाठरावे तथा माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति दीपक तिवारी ने भी संबोधित किया।पाठरावे ने यह जानकारी भी दी कि उनका संस्थान पत्रकारों के लिए आर्थिक सहायता भी देता है| इसके लिए कोई भी पत्रकार जो पत्रकारिता के क्षेत्र में 5 साल का अनुभव रखता है, आवेदन कर सकता है|मिशन इंद्रधनुष की ओर से नितिन कोठारी, मृदा स्वास्थ्य कार्ड की ओर से एच.आर. प्रभाकर और अरूण त्रिपाठी ने भी संवाददाताओं को केंद्र सरकार की योजनाओं से अवगत कराया।कार्यशाला के अंत मे सभी जिलों से आए संवाददाताओं को अतिथियों द्वारा प्रमाणपत्र भी दिए गए और उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रोत्साहित किया गया|

स्त्रोत :-http://ddmail24.com/13449-2-doordarshan-samachar/?fbclid=IwAR2A3kaNugpiu-o75PpZrp-l70M5h5FHml1gJXnXbOZza1OP1uSlswYOrLM

द्वारा अग्रेषित : श्री झावेन्द्र कुमार ध्रुव रायपुर,jhavendra.dhruw@gmail.com.

Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>