Quantcast
Channel: Prasar Bharati Parivar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

आकाशवाणी गोरखपुर के पूर्व वार्ताकार की ऊंची छलांग ।

$
0
0

आकाशवाणी गोरखपुर के युववाणी के पूर्व वार्ताकार नित निरंतर ऊंची छलांग लगाते रहे हैं।वे अपना गौरव,अपना भी मान तो बढ़ा ही रहे हैं साथ में आकाशवाणी का भी मान बढ़ा रहे हैं।इसी संदर्भ में आज ब्लाग लेखक को एक संदेश मिला है जिसे प्रसार भारती ब्लॉग में शेयर कर रहा हूं;
" I am please to inform you that Dr. Rammanohar Lohia Avadh University, Ayodhya, Executive Council and Vice Chancellor offered me as Adjunct Professor in Rammanohar Lohiya Socio-exonomic Policy and Development Study Centre.
Regards,
इतना ही नहीं यह उनकी सदाशयता है कि मेरे बधाई संदेश की प्रतिक्रिया देते उन्होंने लिखा है;
"आपका बच्चा हूं "
............यह संदेश भेजा है मेरे अनुज,आकाशवाणी गोरखपुर के युववाणी के पूर्व वार्ताकार,महामहिम राष्ट्रपति के ओ.एस.डी.रह चुके डा.कन्हैया त्रिपाठी ने जो मूलतः आजमगढ़ के रहनेवाले हैं।
प्रसार भारती परिवार डा.त्रिपाठी को बधाई और अनेक शुभकामनाएं दे रहा है ।

ब्लॉग रिपोर्ट :- श्री. प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी,लखनऊ।
darshgrandpa@gmail.com

Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>