![]() |
गौरीगंज शहर से सटे रंजीतपुर गांव में एफएम सेंटर बनकर तैयार है। कार्यक्रमों के प्रसारण के लिए शीघ्र प्रोग्राम सेंटर का निर्माण होगा। इससे रेडियो पर गौरीगंज एफएम की आवाज गूंजेगी। |
गौरीगंज (अमेठी) शहर से सटे रंजीतपुर गांव में एफएम सेंटर बनकर तैयार है। कार्यक्रमों के प्रसारण के लिए शीघ्र प्रोग्राम सेंटर का निर्माण होगा। इससे रेडियो पर गौरीगंज एफएम की आवाज गूंजेगी।--------------------
दो साल में करोड़ों की लागत से निर्मित आकाशवाणी केंद्र का निर्माण पूरा हो गया। अक्टूबर 2019 में आकाशवाणी ने एफएम सेंटर को हैंडओवर कर लिया है। तब से लखनऊ से प्रसारण होने वाले कार्यक्रम गौरीगंज केंद्र से भी प्रसारित किए जा रहे हैं। आकाशवाणी विभाग के लोगों की मानें तो केंद्र पर कुछ मशीनें जापान से आनी हैं। साथ ही स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम बनाने व उन्हें रिले करने के लिए प्रोग्राम सेंटर का निर्माण होना है। प्रक्रिया गतिशील है। प्रोग्राम सेंटर का निर्माण पूरा होने के बाद यहां के कलाकारों को भी एक नया मुकाम मिलेगा। लोक कलाकार अपनी प्रस्तुतियां दे सकेंगे। केंद्र पर खेलकूद, युवाओं के विचार व किसान चर्चा भी प्रसारित होगी।
द्वारा अग्रेषित :- श्री. श्री. झावेंद्र कुमार ध्रुव
jhavendra.dhruw@gmail.com