Quantcast
Channel: Prasar Bharati Parivar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

आकाशवाणी मंगलूर केन्द्र द्वारा हिन्दी दिवस 2019 के उपलक्ष्य में “इंद्रधनुष”-विशेष रंगारंग कार्यक्रम

$
0
0





हिन्दी दिवस 2019 के उपलक्ष्य में आकाशवाणी मंगलूर केन्द्र द्वारा न रा का स मंगलूर के सहयोग से Ìदनांक 12-9-2019 गुरुवार शाम 4-30 बजे से मंगलूर पुरभवन में आमंÌत्रत श्रोतावों के सम्मुख इंद्रधनुषवैÌवध्यमय रंगारंग सांस्कृतिक कायïक्रम आयोÎजत Ìकया गया । कायïक्रम में डा.राजकुमार उपाध्याय  अपर महानिदेशक, आकाशवाणी एवंदूरदर्शन,दक्षिण क्षेत्र,बेंगलूर उद्घाटन कर्ता थे । आकाशवाणी मंगलूर केन्द्र के कायाïलय प्रमुख तथा सहायक निदेशक(कार्यक्रम) श्रीमती एस॰उषालता,के अध्यक्षता में आयोजित इस कायïक्रम में  न रा का स  मंगलूर के अध्यक्षा तथा कार्पोरेशन बैंक के सी ई ओ  श्रीमती पी वी  भारती ,श्रीबिरूपाक्ष मिश्रा कार्यपालक निदेशक ,कार्पोरेशनबैंक,श्री विजय वालिया महाप्रबन्धककार्पोरेशनबैंक,श्रीअंबरीषकुमारसिंह,सहायकमहाप्रबंधककार्पोरेशन बैंक तथासदस्यसचिवराकामंगलूर,श्री अशोक कुमार॰बी॰,सहायक निदेशक(अभि) आकाशवाणी मंगलूर तथा डा मालती भट्ट सहायक निदेशक(रा॰भा) आकाशवाणी मंगलूर उपस्थितथे॰
सभा कायïक्रम का शुभारंभश्रीअंबरीषकुमारसिंह,सहायकमहाप्रबंधककार्पोरेशनबैंकतथासदस्यसचिवराकामंगलूरसे  ÌÍथयों का स्वागत करने के साथ हुआ .तदुपरांत  दीप प्रज्वलन करके कायïक्रम का उद्घाट्न करते हुए डा राजकुमार उपाध्याय,  अपर महानिदेशक, आकाशवाणी एवंदूरदर्शन,दक्षिण क्षेत्र,बेंगलूर महोदय ने बताया किइंद्रधनुष” के सात रंगोंकी तरह हमें Íमलजुलकर रहना चाÌहए Ìहन्दी Ìदवस को  भाषा सौहादï Ìदवस के रूप में मनाना बहुत महत्वपूणï है औरभाषाई सौहादï बनाए रखना  आज की बहुत महत्व पूणï मांग भीहै लगातारपिछ्ले 25 वर्षों से हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में इन्द्रधनुष नामरंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर रहे आकाशवाणी मंगलूर केन्द्र का प्रयास सराहनीय है ॰ तदुपरान्त न रा का स  मंगलूर के अध्यक्षा तथा कार्पोरेशन बैंक के सी ई ओ  श्रीमती पी॰ वी॰  भारती जी ने अपने वक्तव्य मेँ कहा कि हिन्दी दिवस हर वर्ष मनाया जाता है लेकिन आज के इस कार्यक्रम से हमें सभी भाषाओं को प्यार से देखने का संदेश मिल रहा है॰ हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में आकाशवाणी मंगलूर केन्द्र द्वारा  आयोजित इस कार्यक्रम को हम आने वाले दिनों में भी सदैव सहयोग देते रहेंगे |

श्रीमती एस॰उषालता, सहायक निदेशक कार्यक्रम तथा कार्यालय प्रमुख आकाशवाणी मंगलूर  अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि हिन्दी भाषा का संबंध राष्ट्र की संस्कृति से है ॰ भारत की सांस्कृतिक गरिमा को उजागर करने और इस श्रेष्ठ विरासत को  जीवंत बनाए रखने केलिए हिन्दी भाषा और उससे जुडी हुई हमारी समस्त भारतीय भाषाओं का प्रचार प्रसार करने की अत्यंत आवश्यकता आज  है॰ भारत सरकार द्वारा समय समय पर जारी किए गए राजभाषा कार्यान्वयन संबंधी मार्गनिर्देशों का पूर्ण अनुपालन करना हमारा कर्तव्य भी  है। कर्मचारियों को हिन्दी में काम करने हेतु भारत सरकार द्वारा विभिन्न सुविधाएँ दी गई हैं। सरकारी कर्मचारी को अपना काम संघ की राजभाषा हिन्दी में करने पर गर्व महसूस करना चाहिए। भाईचारा और आपसी संबंध बढाने में किसी भी समारोह की अहंम भूमिका रह्ती  है॰ हिन्दी दिवस समारोह एक ऐसा माहौल तैयार करता है जिसमें हिन्दी भाषा का प्रचार प्रसार तो होता ही हैए साथ ही साथ आपसी संबंध बढाने का सुअवसर भी  प्राप्त होता है। न रा का स मंगलूर के साथ मिलकर आकाशवाणी का इन्द्रधनुष कार्यक्रम इस दिशा में एक अनोखा एवं अत्यंत सराहनीय प्रयास है। हिन्दी भाषा भावनाओं की भाषा है। हरेक भारतीय नागरिक का यह दायित्व है कि वह  हिन्दी भाषा का प्रचार करें जिससे वे केवल हिन्दी भाषा के लिए ही  नहीं बल्कि अपने देश की सांस्कृतिक गरिमा और सामाजिक सौहार्द के लिए भी अपना योगदान दे सकें । यदि हर

दिन एक नागरिकयहदायित्वनिभाताहैतोवेदिनदूरनहींजबहिन्दीसहीमायनेमेंभारतकीराजभाषाकेसिंहासनपरविराजेगी।   भाषाहमारीसोचऔरसंस्कारकाविषयहोतीहै।आजनहींसदियोंपहले, जबमानवसभ्यताकाविकासभीनहींहुआथा. उससमयभारतएकबुध्दिमानराष्ट्रऔरजगद्गुरुमानाजाताथा।उससमयवेदोंकीरचनाहुईथीऔरउनवेदोंमेंभीप्राचीनतमवेदऋग्वेदमेंकहाहै-
                     योमेअन्नंयोमेरसंवाचंश्रेष्ठम
    इसऋचामेंवैदिकऋषियों ने  वाणी को ,अन्न और जला की सीमा पर रखा है  एक ही आदर स्थान दिया है ॰ जिस प्रकार जल हमारे लिए अनिवार्य होता  है,  हवाहमारेलिएअनिवार्यहोतीहै, अन्नहमारेलिएअनिवार्यहोताहै, उसीतरहभाषाभीएकअनिवार्यतत्वहै।लेकिनभाषाकीखासियतयहहोतीहैकियहसमाजकी देन होती है॰ भाषा का महत्व तब होता है जब एक से अधिक व्यक्ति हो॰कहने का मतलब यह है कि भाषा समाज की वस्तु होती है। यदि भाषा समाज का  कार्य करती है तब वह अपना दायित्व पूरा करती है और आकाशवाणी मंगलूर द्वारा आयोजित  यह हिन्दी दिवस आज के मायने में इसलिए सार्थक है क्योंकि आज हम मंगलूर नगर केलिए यह कार्यक्रम न रा का स के सहयोग से  कर रहे हैं और मंगलूर नगर के पुरभवन में कर रहे हैं। सौभाग्य की बात है कि हमें मार्गदर्शन करने हेतु दक्षिण क्षेत्र के आकाशवाणी एवं दूरदर्शन के अपर महानिदेशक महोदय आज हमारे साथ हैं और नगर राजभाषा कार्यन्वयन समिति जहाँ एक ओर हिन्दी को आगे बढाने केलिए योगदान देती है वहीं हमारे लिए संदेश भी देती है. एक राष्ट्रीय एकता का॰
डा मालती भट्ट सहायक निदेशक(रा॰भा) आकाशवाणी मंगलूर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ सभा कार्यक्रम समाप्त हुआ॰

सभा कायïक्रम के बाद भजन गायन कायïक्रम में श्री मौनेश कुमार छावणी ,श्रीमती संगीता बालचन्द्र भजन एवं श्री जितेश सुंदरं गजल प्रस्तुता किए । इन कायïक्रमों के बाद गुरु दक्षिणा सरयू बाल यक्षगान सभा के बच्चों  ने  Ìहन्दी यक्षगान प्रस्तुत किया और इस यक्षगान  कार्यक्रम उपस्थित सभी आमंत्रित श्रोताओं का सराहनीय कार्यक्रम बनने के साथ आकाशवाणी मंगलूर तथा न रा का स मंगलूर के सहयोग से हिन्दी दिवस 2019 के उपलक्ष्य में आयोजित इंद्रधनुष एक सफल प्रयास रहा॰ कायïक्रम के मंचसंचालन डा जितेंद्र प्रताप , तथा श्रीमती रेखा अत्तावर ने की ।   14-9-2019 Ìहन्दी Ìदवस के Ìदन कायïक्रम की रेडियो रिपोर्ट आकाशवाणी मंगलूर केन्द्र  से मंगलूर न रा का स के डे ब्रांडिंग  प्रायोजकत्वमें  प्रसाËरत की गई । कायïक्रम संबंधी कुछ छाया चित्र संलग्न है।

Contributed By: Dr. Malathi R.Bhat,AD(OL), Chandrashekhar Shetty,EA,AIR Manglore


Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>