आज 1 ऑक्टोबर को आकाशवाणी नागपूर के सभी अधिकारी और कर्मचारियो को कार्यालय प्रमुख श्री प्रवीण कुमार कावडे ने स्वच्छता शपथ दी। इस समय कार्यक्रम प्रमुख डॉ हरीश पराशर, श्री. यशवंत चिवंडे डायरेक्टर, इंजिनिअर उपस्थित थे। शपथ के बाद सभी लोगोने कार्यालय परिसर मे स्वच्छता मे सहयोग दिया।