आकाशवाणी गोरखपुर के प्रतिष्ठित वार्ताकार और आकाशवाणी में वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी से0नि0 प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी के पिताजी स्व0आचार्य प्रतापादित्य के नाम पर उनके बेतियाहाता स्थित आवास के सामने वाली सड़क को नगर निगम की मेयर डा0सत्या पांडेय ने आज 28जून को सुबह 9 बजे जनता को लोकार्पित किया ।इस अवसर पर सम्पन्न समारोह की अध्यक्षता वार्ड संख्या 33 की पार्षद श्रीमती विजयलक्ष्मी शुक्ल ने किया ।ज्ञातव्य है कि आचार्य जी की स्मृति को चिर स्थाई रखने के उद्देश्य से उनके परिवारी जनों के आग्रह पर नगर निगम गोरखपुर ने 28फरवरी,2015 को अपने कार्यकारिणी समिति की 14वीं बैठक में यह प्रस्ताव अनुमोदित किया था ।आचार्य जी के बड़े पुत्र प्रोफेसर सतीश चन्द्र त्रिपाठी ने इस अवसर पर मांगलिक पूजन कार्य को सम्पन्न किया ।ज्ञातव्य है कि आचार्य जी एक वरिष्ठ अधिवक्ता, गोरखपुर विश्वविद्यालय के विधि प्रवक्ता,आनन्द मार्ग नामक संगठन के अत्यंत वरिष्ठ आचार्य भी थे और संगठन में उनका विशेष स्थान था। कैंसर के कारण उनका निधन पहली मई,2012 को हो गया था । गोरखपुर की महापौर डा0 सत्या पान्डेय ने गोरखपुर की जनता को बेतियाहाता गोरखपुर की इस सड़क का लोकार्पण करते हुए कहा कि यह मार्ग हनुमान मंदिर मार्ग और हरिहर प्रसाद दुबे मार्ग को जोड़ने में ठीक उसी प्रकार अपनी अहम भूमिका निभाएगी जिस प्रकार आचार्य जी ने आजीवन समाज को एक सूत्र में जोड़ते रहने का काम किया था ।इस अवसर पर अनेक सभ्रान्त नागरिक एवं उनके लौकिक रिश्तेदार उपस्थित थे ।
ब्लॉग रिपोर्ट - श्री. प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, लखनऊ ,मोबाइल नं0 9839229128 darshgrandpa@gmail.com