

डॉ॰ भीमराव आंबेडकर बाबासाहेब के जन्म दिन १४ अप्रैल को त्योहार के रूप में भारत समेत पुरी दुनिया में मनाया जाता है। इस दिन को 'समानता दिवस'और 'ज्ञान दिवस'के रूप में भी मनाया जाता है। इसी उपलक्ष में आकाशवाणी लखनऊ में भी केंद्र अध्यक्ष - श्री पी. पी. शुक्ला, कार्यक्रम प्रमुख- श्रीमति गज़ाला शहनाज़, सहायक निदेशक कार्यक्रम - श्रीमति रश्मि चौधरी, सहायक निदेशक अभियांत्रिकी - श्री राधेश्याम जी और कार्यक्रम अधिशासी समन्वय - श्री अतिश श्रीवास्तव की उपस्थिति में 128 वीं आंबेडकर जयंती मनायी गयी।