04 अप्रैल, 2019 को आकाशवाणी महानिदेशालय नई दिल्ली से महानिदेशक समाचार सुश्री ईरा जोशी और अपर महानिदेशक कार्यक्रम एवं प्रशासन डा. शैलेन्द्र कुमार एक दिवसीय प्रवास पर आकाशवाणी रायपुर पहुंचे । अपने इस संक्षिप्त प्रवास के दौरान आकाशवाणी रायपुर के अधिकारियों के साथ एक बैठक किए तत्पश्चात् लोकसभा चुनाव-2019 के संदर्भ में प्रादेशिक समाचार एकांश से सम्बद्ध/सूचीबद्ध नैमित्तिक समाचार वाचक सह अनुवादकों के साथ बैठक कर उन्हें चुनाव के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए । इसके पश्चात् उनके द्वारा स्टूडियो एवं कार्यालय का निरीक्षण किया गया । इस दौरान आकाशवाणी रायपुर के उपनिदेशक अभियांत्रिकी एवं केन्द्राध्यक्ष श्री संजय कुमार मिश्रा और सहायक निदेशक कार्यक्रम/कार्यक्रम प्रमुख श्री लखन लाल भौर्य एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे । इस एक दिवसीय संक्षिप्त प्रवास के दौरान दोनों अधिकारियों द्वारा आकाशवाणी रायपुर के आपसी समन्वय की भरपूर प्रशंसा की साथ ही स्टूडियो एवं कार्यालय के साफ-सफाई से रूबरू हुए एवं संतोषजनक कहा .
airraipur@gmail.com