Quantcast
Channel: Prasar Bharati Parivar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

मतदाता जागरूकता से जुड़े श्रोताओं के सवालों पर सजीव फोन-ईन-कार्यक्रम का प्रसारण - आकाशवाणी रायपुर

$
0
0


आकावाणी रायपुर द्वारा दिनांक 02 अप्रैल 2019 मंगलवार को दिन में 11 बजे से 12 बजे तक मतदाता जागरूकता पर केन्द्रित एक सजीव फोन-ईन-कार्यक्रम का प्रसारण प्रदेश के सभी केन्द्रों से एक साथ किया गया । मतदाता जागरूकता से जुड़े श्रोताओं के सवालों के जवाब देने आकाशवाणी के स्टूडियो में विशेष तौर पर उपस्थित थे - छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू । एक घण्टे के इस कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से रेडियो श्रोताओं ने अपनी अलग-अलग जिज्ञासाएं व्यक्त की, अनेक विषयों पर सवाल किए और श्री सुब्रत साहू जी ने उनका समाधान किया । बस्तर, सरगुजा और छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों से श्रोताओं के सवालों में दूरस्थ इलाकों में मतदान, महिलाओं, दिव्यांगजनों, वृद्धजनों के लिए मतदान केन्द्रों में व्यवस्थाएं, निर्वाचन नामावली में नाम न होने, डाकमत पत्रों का उपयोग, आचार संहिता, ईवीएम व वीवी पैट का इस्तेमाल आदि से जुड़े अनेक सवालों का मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ श्री सुब्रत साहू ने बखूबी निदान किया । 

इस सजीव फोन-ईन-कार्यक्रम में श्रोताओं के सवालों के अलावा भी चुनाव से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई । इस कार्यक्रम को सुन रहे प्रदेश के अनेक श्रोताओं के लिए यह कार्यक्रम अनेक नई जानकारियों से भरा था । कार्यक्रम के जरिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ श्री सुब्रत साहू ने जहां युवा मतदाताओं का स्वागत किया वहीं सभी मतदाताओं से निर्भीक, निडर और स्वस्थ मतदान की अपील की । मतदान ज्यादा से ज्यादा हो इसके लिए सभी मतदाता जो मत देने का अधिकार रखते हैं वो जरूर मतदान करें अपना कर्तव्‍य निभाएं और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देकर चुनाव के महापर्व में शामिल हो । यही संदेश दिया श्री सुब्रत साहू जी ने । निःसंदेह आकाशवाणी मे माध्यम से प्रसारित इस कार्यक्रम से अनेक लोग लाभान्वित हुए होंगे क्यों कि सुदूर अंचलों तक रेडियो की पहुंच श्रोताओं तक सीधे है ।

Source  :  S.K. Sharma, Steno Gr.I 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles