रेडियो से संबंधित तकनीकी विषय पर आज दि. 22.03.2019 को आकाशवाणी के आॅडिटोरियम में हिंदी कार्यशाला आयोजित की गई । आकाशवाणी के वरिष्ठ अभियांत्रिकी सहायक श्री प्रशांत सराफ द्वारा रेडियो से संबंधित तकनीकी विषय पर व्याख्यान दिया गया । इसमें उन्होंने अनाॅलाॅग से लेकर डिजीटल तक का सफर, डीआरएम तकनीक, एएम तथा एफएम प्रuसारण आदी के बारे में विस्तार से बताया । कार्यालय प्रमुख श्री देवीदास सुदामे ने आकाशवाणी के वरिष्ठ अभियांत्रिकी सहायक श्री प्रशांत सराफ का पुष्प देकर स्वागत किया । कार्यशाला के अंत में प्रभारी हिंदी अधिकारी श्री प्रेमानंद कदम द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ हिंदी कार्यशाला का समापन हुआ ।
रेडियो से संबंधित तकनीकी विषय पर आज दि. 22.03.2019 को आकाशवाणी के आॅडिटोरियम में हिंदी कार्यशाला आयोजित की गई । आकाशवाणी के वरिष्ठ अभियांत्रिकी सहायक श्री प्रशांत सराफ द्वारा रेडियो से संबंधित तकनीकी विषय पर व्याख्यान दिया गया । इसमें उन्होंने अनाॅलाॅग से लेकर डिजीटल तक का सफर, डीआरएम तकनीक, एएम तथा एफएम प्रuसारण आदी के बारे में विस्तार से बताया । कार्यालय प्रमुख श्री देवीदास सुदामे ने आकाशवाणी के वरिष्ठ अभियांत्रिकी सहायक श्री प्रशांत सराफ का पुष्प देकर स्वागत किया । कार्यशाला के अंत में प्रभारी हिंदी अधिकारी श्री प्रेमानंद कदम द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ हिंदी कार्यशाला का समापन हुआ ।