Quantcast
Channel: Prasar Bharati Parivar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

आकाशवाणी पणजी में दि. 22.03.2019 को हिंदी कार्यशाला आयोजित ।

$
0
0


रेडियो से संबंधित तकनीकी विषय पर आज दि. 22.03.2019 को आकाशवाणी के आॅडिटोरियम में  हिंदी कार्यशाला आयोजित की गई । आकाशवाणी के वरिष्ठ अभियांत्रिकी सहायक श्री प्रशांत सराफ द्वारा रेडियो से संबंधित तकनीकी विषय पर व्याख्यान दिया गया । इसमें उन्होंने अनाॅलाॅग से लेकर डिजीटल तक का सफर, डीआरएम तकनीक, एएम तथा एफएम प्रuसारण आदी के बारे में विस्तार से बताया । कार्यालय प्रमुख श्री देवीदास सुदामे ने आकाशवाणी के वरिष्ठ अभियांत्रिकी सहायक श्री प्रशांत सराफ का पुष्प देकर स्वागत किया । कार्यशाला के अंत में प्रभारी हिंदी अधिकारी श्री प्रेमानंद कदम द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ हिंदी कार्यशाला का समापन हुआ ।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>