आकाशवाणी नागपुर केंद्र द्वारा आयोजित सुप्रसिध्द गजलसम्राट सुरेश भट के स्मृती दिवस पर विशेष स्टुडिओ संगीत सभा 2019 का आयोजन दिनांक 14 मार्च 2019 को आकाशवाणी नागपूर के संगीत स्टुडीओ मे किया गया था। 'रंग माझा वेगळा'इस सुगम संगीत सभा मे श्री श्याम देशपांडे, श्रीमती मोहिनी बरडे, श्री श्यामकुमार पोहरे तथा श्री दिनेश निंबाळकर आदि आकाशवाणी कलाकारोने सुरेश भट जी की रचनाये प्रस्तुत की।
द्वारा योगदान :- श्री. सचिन लाडोले
sachinladole79@yahoo.in