Quantcast
Channel: Prasar Bharati Parivar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

आकाशवाणी हजारीबाग केंद्र द्वारा कालेज की छात्राओं की भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

$
0
0






केबी महिला कालेज में मंगलवार को प्रसार भारती के तहत आकाशवाणी हजारीबाग केंद्र द्वारा कालेज की छात्राओं की भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सपने जो भारत को सोने न दे और जीवण में पोषण का महत्व विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने वाली अधिकांश छात्राओं ने दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति मिसाइल मैन डा. एपीजे अब्दुल कलाम को अपना आदर्श बताया। प्रतियोगिता में कालेज की दर्जनों छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आकाशवाणी के केंद्र प्रमुख डा. अभ्रो चौधरी ने कहा कि कॉलेज की छात्राओं की प्रतिभा को उजागर करने के उद्देश्य से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को केंद्र में कार्यक्रम हेतु आमंत्रित किया जाएगा। मौके पर विशेष रूप से प्रभारी प्राचार्या डा. कृष्णा ठाकुर मौजूद थी। कार्यक्रम का संचालन तवेशी डोडरई ने किया। निर्णायक की भूमिका अर्थशास्त्र विभाग के डा. मुकुल कुमार, आकाशवाणी के प्रसारण अधिशासी अमित सौरभ और वरीय उदघोषक मन्मथनाथ मिश्रा ने निभाइ। भाषण प्रतियोगिता में विजेता का खिताब सलोनी मिश्रा को मिला। दूसरे स्थान पर प्रीति कुमारी और तीसरे स्थान पर आर्या आभार रहीं। सांत्वना पुरस्कार शिशा रत्नम, नेहा जायसवाल और बबली कुमारी को मिला। इन प्रतिभागियों को आकाशवाणी की ओर से पुरस्कृत किया गया तथा प्रमाणपत्र भी प्रदान किया गया। वहीं सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देने की घोषणा की गई। मौके पर आकाशवाणी के कार्यक्रम अधिशासी अमिताभ कुमार, कार्यक्रम अधिशासी अतुल प्रिर्यदर्शी, डा. अनुपमा सिंह, डा. शारदा शर्मा, डा. कृषणा प्रधान, डा. अंबर खातून, डा. शशिभूषण प्रसाद, राजदेव यादव, सूरज कुमार साहू, संजय कुमार साहू, संजय कुमार, मासूम अहमद विशेष रूप से मौजूद थे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्राओं में सुनीता कुमारी, पूनम कुमारी, सोनी कुमारी, सुलेखा कुमारी, राखी कुमारी, माध्वी कुमारी, अंशु कुमारी, दीप्ति कुमारी, सिफत शाहीन, मेघा प्रभावती कुमारी, अनीता कुमारी, काजल सिन्हा, पिकी कुमारी, सोमा कुमारी, नेहा जायसवाल, कुमारी श्रेया, संगीता कुमारी, बेबी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, सुलेखा कुमारी, सोनी यादव, तन्वी यादव, काजल कुमारी भी शामिल थी।

 द्वारा अग्रेषित : झावेन्द्र कुमार ध्रुव

Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>