Quantcast
Channel: Prasar Bharati Parivar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

आकाशवाणी इलाहाबाद से दिनांक 28-02-2019 को सेवानिवृत्त हो रहे श्री राम नाथ, लेखाकार

$
0
0

श्री राम नाथ, लेखाकार 11 सितम्बर 1980 को आकाशवाणी, इलाहाबाद केंद्र पर अवर श्रेणी लिपिक के रूप में नियुक्त हुये | उन्होंने अपने सेवाकाल का अधिकांश भाग आकाशवाणी इलाहाबाद को ही समर्पित किया | आकाशवाणी इलाहाबाद के अतिरिक्त आप कुछ अवधि तक आकाशवाणी वाराणसी केंद्र पर भी कार्यरत रहे । आपने अभियांत्रिकी स्टोर एवं जनरल स्टोर का कार्य बखूबी किया । श्री रामनाथ 26-11-2015 में इस केंद्र पर ही लेखाकार के पद पर नियुक्त हुए । आपने इस केंद्र पर बड़ी ही तत्परता और निष्ठा से कार्य किया | श्री रामनाथ का सभी विंग के लोगों से संबंध अत्यंत ही मधुर एवं सदभावपूर्ण  रहे है | आकाशवाणी परिवार उनके स्वस्थ, सम्पन्न एवं सुखी जीवन की कामना करता है ।

प्रसार भारती परिवार उनको इस निवृत्ति पश्चात जीवन के लिए हार्दिक शुभकामनाए देती है ।

अगर कोई अपने ऑफिस से निवृत्त होने वाले कर्मचारी के बारे में कोई जानकारी ब्लॉग को भेजना चाहते है तो आप जानकारी pbparivar @gmail .com पर भेज सकते है। 

द्वारा योगदान :- श्री. बी. आर. जयस्वाल, उपनिदेशक (अभियांत्रिकी ), आकाशवाणी अलाहाबाद 
allahabad@prasarbharati.gov.in

Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>