"हर धड़कन है वतन के लिये "आकाशवाणी बरेली के प्रांगण मे कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमे कविता के माध्यम से पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी । उनके बलिदानों को याद किया गया ।सेना के पूर्व जवानो ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया ।
द्वारा योगदान :- Dr. Ajay Veer Singh ,dravs2003@gmail.com.