आकाशवाणी ने मडिकेरी तालूक के भागमंड्ल के सरकारी मधुमख्की क्रषि प्रशिक्शण केंद्र में २०१९ केरेडियो किसान दिवस मनाया ! मडिकेरी आकाशवाणी के किसानवाणी कार्यक्रम निष्पादक श्री विजय अंगडि ने कार्यक्रम का संचालन करके मडिकेरी आकाशवाणी में प्रसारित होनेवाले कार्यक्रमों के बारें में बताया !सुल्या के किसान तथा मधुमक्खीपालन विशेषज्ञ श्री के. विरप्पागौडा ने कहा कि मधुमख्की क्रषि अब एक बडा उध्दॊग बन रहा है ! पशुपालन कि तरह अब किसान मधुमख्की क्रषि में ध्यान दे रहा है ! सिर्फ शहद के लिए अब किसान मधुमख्की पालने के बदले फसलों का उत्पादन के लिए सहायक होनेवाले परागास्पर्ष क्रिया को भी अनुकूल होने के लिए किसान कॊ इस ओर ध्यान दिना चाहिए ! मधुमख्की क्रषि में आनेवाले बाधाओ कॊ हल करते हुए आगे बडना चाहिए !
समारोह में ९२ उम्र के कोपटि गांव के एक किसान श्री पी सी चंगप्पा बोलते हुए आपने अनूभवॊ के बारे मे यह बताया की हर किसान को प्रतिदिन काम करके स्वास्थ्य और आनंद प्राप्त करना चाहिए ! भागमंड्ल के सहकारी मधुमख्की क्रषि प्रशिक्शण केंद्र के प्रमुख श्री बी डी वसंत ने केंद्र के गतिविधियो तथा वस्तु प्रदर्शन को विस्तार रुप से समझाया! मधुमख्की क्रषि का सविवरण देते, इसि विषय पर प्रश्नोत्तर का कार्यक्रम का आयोजन किया और रेडियो सेट के रुप मे विजेताओ को इनाम दिया! भागमंड्ल के प्रगतीशील मधुमख्की किसान सहयोग संघ के सचिव श्री अशोक ने अपने संघ के तरक्की का परिचय देते हुए शहद खरिद तथा बिक्री के बारे में बताया! कार्यक्रम में केंद्र के कार्यक्रम प्रमुख टी के उन्निक्रष्नन,प्रसारण निर्वाहक बी दिग्विजय, ग्रंथ्पालक पंकज कुड्तरकर और अपर डिवीजन क्लर्क रजनिकांतन प्रस्तूत थे !
द्वारा योगदान :- पंकज लिआ आकाशवाणी मडिकेरी