आकाशवाणी लखनऊ की वरिष्ठ उद्घोषिका, श्रीमती कांति गुप्ता का 19 फ़रवरी, 2019 को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है ।उनकी उम्र लगभग 72वर्ष थी।दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए उनके आवास, C- 1205, राजाजीपुरम, लखनऊ में 22 फ़रवरी 2019 को सुबह 9.30 बजे शांति पाठ आयोजित किया गया है।
प्रसार भारती परिवार श्रीमती कांति गुप्ता को श्रद्धांजलि अर्पित करता है।
स्त्रोत-श्रीमती निर्मला कुमारी की फेसबुक वाल से।
द्वारा योगदान -प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, लखनऊ,darshgrandpa@gmail.com.