Quantcast
Channel: Prasar Bharati Parivar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

आकाशवाणी छिंदवाड़ा द्वारा मनाया गया रेडियो किसान दिवस

$
0
0




आकाशवाणी छिंदवाड़ा द्वारा सोलहवा रेडियो किसान दिवस दिनांक 15 फरवरी दिन शुक्रवार को मनाया गया । रेडियो किसान दिवस के अवसर पर शासकीय शंकर पशु प्रजनन केंद्र इमलीखेड़ा छिंदवाड़ा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस वर्ष रेडियो किसान दिवस का विषय था "कृषि के साथ पशुपालन की अनिवार्यता"पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। मुख्य अतिथि एवं विशेषज्ञों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।दीप प्रज्ज्वलन के बाद क्षेत्र के प्रसिद्ध लोक कलाकार नारायण सनोडिया के द्वारा सरस्वती वंदना तथा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया । तत्पश्चात आकाशवाणी छिंदवारा स्टाफ द्वारा सभी अतिथि विशेषज्ञों और प्रगतिशील किसान भाइयो का पुष्पगुच्छ द्वारा स्वागत किया गया । स्वागत वक्तव्य देते हुए आकाशवाणी छिंदवाड़ा के कार्यक्रम प्रमुख श्री बी एस डेहरिया ने किसान वाणी कार्यक्रम के द्वारा किसान हित में किए गए कार्यों को रेखांकित किया साथ ही कृषि के साथ पशुपालन के महत्व पर प्रकाश डाला और इसे वर्तमान समय की आवश्यकता बताया। इसके पश्चात कृषि विज्ञान केंद्र छिंदवाड़ा के वैज्ञानिक डॉ सुंदरलाल अलावा ने मुर्गी पालन के संबंध में जानकारी दी। तत्पश्चात जिला चिकित्सालय की पशु चिकित्सक डॉ प्राची चड्ढा ने पशुपालन के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही योजना के बारे मे विस्तार से बताया। उन्होने पशुधन का बीमा कराये जाने की आवश्यकता पर बल दिया ।

पुनः श्री सनोडिया द्वारा लोकगीत की प्रस्तुति दी गई । इसके पश्चात सौसर से आए एक प्रगतिशील कृषक प्रवेश पराड्कर ने अपने कड़कनाथ मुर्गी पालन के संबंध में अनुभव साझा किए । स्थानीय पशुपालक कृषक द्वारका द्वारा भी उनके डेयरी व्यवसाय से जुड़े अनुभव साझा किए गए । क्षेत्र की सुप्रसिद्ध लोकगायिका श्रीमती समीक्षा दुबे के द्वारा मनमोहक लोकगीत प्रस्तुत किए गए । इस अवसर पर बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया और उन्होंने अपनी शंकाओ का समाधान तत्काल प्राप्त किया । अंत में पशुपालन प्रबंधन पर डॉ पक्षवार ने विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पशुओं की देखभाल कैसे करनी चाहिए ।पशुओ के रहने की व्यवस्था कैसी होना चाहिए रोगों की पहचान, उनकी रोकथाम , समुचित उपचार और रोगों के उपचार के लिए घरेलू विधियां बताई। इसके साथ ही शासन के द्वारा पशुपालको के लिए आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिता के बारे में भी बताया। उपस्थित किसानों को पशु पालन हेतु प्रेरित भी किया। लोक गायक नारायण सनोडिया ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान पर आधारित लोकगीत प्रस्तुत किया गया जिसे सभी ने काफी सराहा अंत में कार्यक्रम अधिकारी श्री जयंत अंबेडकर द्वारा समस्त विशेषज्ञों,कलाकारो और समस्त किसान भाइयों का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर प्रसारण अधिकारी प्रवीण कुमार चौरे, कार्यक्रम सचिव13 रामकिशोर डोले , अभियांत्रिकी सहाय्यक श्री कृष्णा और तकनीशियन श्री राधेश्याम पवार उपस्थित थेउपस्थित किसान भाइयों के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई और अंत में सभी को भोजन के पैकेट वितरित किए गए। 

द्वारा योगदान :-Shri. Praveen Kumar Chourey ,TREX ,AIR Chhindwara, pchourey89@gmail.com

Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>