Quantcast
Channel: Prasar Bharati Parivar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Obituary:आकाशवाणी छतरपुर के वरिष्ठ प्रसारक दिनेश रजक जी का एक सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन

$
0
0


आकाशवाणी छतरपुर केन्द्र मे कार्यक्रम अधिशासी के पद पर कार्यरत श्री दिनेश रजक जी का कानपुर के नजदीक घाटमपुर के पास एक सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन हो गया । रजक जी, अपनी भांजी की शादी में शामिल होने के लिए अपने फैमिली के साथ बरेली गए हुए थे ।शादी का कार्यक्रम संपन्न होने के बाद वे कल अपरान्ह 3-4 बजे के आसपास बरेली से छतरपुर के लिए रवाना हुए थे । रात 8 बजे के आसपास वे लोग कानपुर के नजदीक घाटमपुर के पास पहुंचे थे । सामने ट्रक खड़ी थी, इस वजह से उनकी कार भी पीछे खड़ी हो गई । इसी दरम्यान एक तेज रफ्तार ट्रक पीछे से उनकी कार को ठोकर मार दिया । इस सड़क दुर्घटना में कार में सवार सभी पांच लोग जिनमें दिनेश रजक जी के साथ उनकी पत्नी, बेटी, साले और एक ड्राइवर सभी का निधन हो गया ।

रजक जी के फैमिली में अब उनका पुत्र है, जो कि पश्चिम बंगाल में आईपीएस है । रजक जी की एक पुत्री का वर्ष 2010 में निधन हो गयी है। 

प्रसार भारती परिवार प्रार्थना करता है की ईश्वर उनके आत्मा को शांति दे और उनके शोकाकुल परिवार को इस संकट की घडी को सामना करने की शक्ति प्रदान करे।

द्वारा अग्रेषित : श्री.झावेन्द्र कुमार ध्रुव, रायपुर,jhavendra.dhruw@gmail.



Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>