आकाशवाणी गोरखपुर और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के "राष्ट्रीय बहुदिव्यांग जन अधिकारिता संस्थान"द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय "सेमिनार का आयोजन 28फ़रवरी को दोपहर 2बजे से किया जाना है। सेमीनार का विषय है : दिव्यांगजन-चुनौतियाँ सम्मान की ।यह आयोजन कम्पोजिट रीज़नल सेंटर (दिव्यांगजन),सीतापुर आई हॉस्पिटल कैम्पस, पार्क रोड, सिविल लाइंस, गोरखपुर में है।
स्त्रोत-आकाशवाणी गोरखपुर फेसबुक पेज।
रिपोर्टर-प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, लखनऊ।