आकाशवाणी खंडवा द्वारा प्रतिवर्ष की अपनी परंपरा निभाते हुये इस वर्ष रेडियो किसान दिवस 15 फरवरी 2019 को खण्डवा जिले के ग्राम मोंरटक्का माफी मैं मनाया गया । कार्यक्रम की शुरुआत में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद सेना के जवानो को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इस कार्यक्रम मैं आकाशवाणी खंडवा के केंद्र अध्यक्ष श्री संजीव कुमार श्रीवास्तव ने किसानों से
रेडियो के किसान वाणी कार्यक्रम के द्वारा जो जानकारी दी जाती है उसका खेती में ज्यादा से ज्यादा प्रयोग कर लाभ लेने की सलाह दी साथ ही रेडियो ट्रांस्मीटर की पावर 10 किलोवाट हो जाने से प्रसारण क्वालिटी और रेंज बडने की बात कही। इस अवसर पर कार्यक्रम प्रमुख श्री संतोष अग्निहोत्री ने कार्यक्रमों में परिवर्तन करने और श्रोताओं की अपेक्षा अनुसार कार्यक्रम प्रसारित करने की बात कही ।
रेडियो किसान दिवस के अवसर पर किसानवाणी प्रभारी श्री असीम कैथवास ने किसानों को संबोधित किया और कृषि की उन्नत तकनीकी अपनाकर लागत कम करें और आय दोगुना करने पर जोर दिया, कपास अनुसंधान केंद्र खंडवा के वैज्ञानिक श्री सतीश परसाई ने कपास की उन्नत खेती के लिए किसानों को तकनीकी की जानकारी दी। कृषि अधिकारी श्री बिनुसिंह चौमलके ने किसानों को मिट्टी परीक्षण के महत्व को बताया और ज्यादा से ज्यादा मिट्टी परीक्षण कराने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया इसके साथ पशु चिकित्सक डा राजेश प्रधान ने दुधारू पशुओं का पालन करने के साथ ही पशुओं के टीकाकरण के लिए किसानों से अनुरोध किया।
कार्यक्रम में ग्राम मोंरटक्का माफी के प्रगतिशील कृषक श्री जगन्नाथ पटेल और अंतिम पटेल ने अपनी खेती के अनुभव किसानों से साझा किया । कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा "प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम "जिसके अन्तर्गत किसानों से खेती और निमाड़ी संस्कृति से संबंधित रोचक प्रश्न पूछे गये और सही जवाब देने वाले किसान भाई बहनो को सम्मानित किया साथ पुरस्कार भी दिये गये, कार्यक्रम को समनुदेशिती श्री निमिष भंसाली ने बहुत ही शानदार निमाड़ी अंदाज में प्रस्तुत कर सबको प्रसन्न कर दिया।
इस अवसर पर आसपास के किसानों के साथ-साथ रेडियो के श्रोता भी शामिल हुए। रेडियो किसान दिवस कार्यक्रम का संचालन किसानवाणी समनुदेशिती श्री अखिलेश बरोले और श्रीमती प्रणीता जैन ने किया।
इस कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी खण्डवा के किसानवाणी कार्यक्रम में दिनांक 16 और 18 फरवरी 2019 को शाम 7.30 बजे किया जायेगा।
Source-Aseem Kaithwas, AIR Khandwa
Blog Report- Praveen Nagdive, AIR Mumbai