श्री. जगन्नाथ विजय भंडगे, वाहन चालक, 31 साल की सेवा करने के बाद दि. 31 जनवरी 2019 के दिन सेवानिवृत्त हुए। श्री. भंडगे दि. २७ जनवरी 1987 में आकाशवाणी पुणे में वाहन चालक के पद पर नियुक्त हुए। आकाशवाणी पुणे के सभागृह में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। माननीय श्री. आशीष भटनागर जी ने श्री. भंडगे जी का स्वागत पुष्पगुच्छ से किया। मंच पर श्री. नितिन केलकर जी (सहायक निदेशक, वृत्त अनुभाग ), श्री. साहेबराव सोनवणे जी (सहायक निदेशक, राजभाषा अनुभाग ), श्री. अनिल पिंगले जी (कार्यक्रम अधिकारी ) उपस्थित थे। सभी ने अपने भाषण में श्री. भंडगे जी के कार्य के प्रति निष्ठा का जिक्र किया और उन्हें निवृति पश्चात जीवन केलिए शुभकामनाएं दी। श्री. भंडगे जी को हमेशा उनके शांत स्वभाव, विनम्र, कार्य के प्रति समर्पित व्यक्ति के रूप में याद किया जायेगा।
प्रसार भारती परिवार उनको इस निवृत्ति पश्चात जीवन के लिए हार्दिक शुभकामनाए देती है ।
अगर कोई अपने ऑफिस से निवृत्त होने वाले कर्मचारी के बारे में कोई जानकारी ब्लॉग को भेजना चाहते है तो आप जानकारी pbparivar @gmail .comपर भेज सकते है