आकाशवाणी कोल्हापूर केंद्र मे बड़े हर्षोल्हास के साथ भारत का 70 वा गणतंत्र दिवस मनाया गया । इस शुभ अवसर पर सुबह 08:30 बजे केंद्राध्यक्ष श्रीमती तनुजा कानडे सहायक निदेशक (का ) इन के करकमलों द्वारा ध्वजारोहण समारोह संपन्न हुआ ।
समारोह के लिए अभियांत्रिकी विभाग प्रमुख श्री सतीश पड़लकर ,श्री श्रीपाद कहालेकर (कार्यक्रम अधिकारी ), श्रीमती सुजाता कहालेकर (कार्यक्रम अधिकारी ),श्री प्रवीण चिपलूनकर (कार्यक्रम अधिकारी)तथा श्री संजय पेटकर (सहायक अभियंता ) दूरदर्शन अनुरक्षन केंद्र,कोल्हापूर एवम आकाशवाणी और दूरदर्शन के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे ।
आकाशवाणी कोल्हापूर के प्रेषित स्थल पन्हाला आस्थापना पर वरिष्ठ अभियांत्रिकी सहायक श्री आनंदा माने इन्होने ध्वजारोहण किया ।
द्वारा योगदान :-Shri. S.M.Padalkar , ASST.ENGG,(ENGG. HEAD),AIR Kolhapur, airkolhapur@yahoo.com