![]() |
अध्यक्षीय भाषण प्रस्तुत करते हुए कार्यालय प्रमुख श्री एन॰एस॰सनिल कुमार,उप महानिदेशक(अभि) |
![]() |
सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री विप्लव कुमार, क्षेत्रीय मुख्य प्रबंधक , हिंदुस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड, धारवाड़ |
![]() |
सभा को संबोधित करते हुए कार्यक्रम प्रमुख श्री सतीश बी पर्वतीकर |
आकाशवाणी धारवाड़ में दिनांक 14 सितम्बर से 28 सितम्बर तक धूमधाम से हिंदी पखवाड़ा आयोजित किया गया। इस दौरान कुल सात प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं। इन प्रतियोगिताओ में अधिकारीयों तथा कर्मचारियों ने उत्साह के साथ भागलिया। दिनांक 4 अक्टूबर 2018 को समापन समारोह केंद्र के सभागृह में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रार्थना गीत से हुवा. बाद में सहायक निदेशक(रा.भा..) डा मालती भट्ट ने अपने स्वागत भाषण में सभी अधिकारीयों का तथा मुख्या अतिथि महोदय श्री बिप्लव कुमार मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक हिंदुस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड का तथा अध्यक्ष श्री सनीलकुमार उपमहानिदेशक तथा कार्यक्रम प्रमुख श्री एस। बी। पार्वतीकार का स्वागत किया। बाद में श्री एम् ए हुंडेकार प्रभारी सहायक निदेशक (रा )ने मुख्यअतिथि महोदय का परिचय सभा को करवाया और मुख्य अतिथि क्षेत्रीय प्रबंधक ने अपने वक्तव्य में हिंदी भाषा की महत्ता पर और उसके संपर्क भाषा की भूमिका के तहत देश के नागरिकों को आपस में मिलवाने और आत्मीय सम्बन्ध बनाने में उसकी भूमिका को लेकर रोचक तथ्य पेश किये। कार्यक्रम प्रमुख श्री बी. एस।.पार्वतीकार ने हिंदी के प्रचार प्रसार में आकाशवाणी की भूमिका को लेकर भाषण दिया ,उन्होंने कहा की हवामहल हो ,समाचार हो, हिंदी नाटक हो ,हिंदी गीत हो ,हिंदी कविता पाठ हो , या खेल से जुड़े कार्यक्रमों का आँखों देखा हाल हो ये हिंदी कार्यक्रम काफी जनता में लोकप्रिय हैं और इस तरह हिंदी के विविध रूप को लोकप्रिय करने में आकाशवाणी की महत्तर भूमिका रही है। बाद में अपने अध्यक्षीय भाषण में उप महानिदेशक और कार्यालय अध्यक्ष श्री एन।एस। सनीलकुमार ने कहा की यह ख़ुशी की बात है की पखवाड़े भर आयोजित प्रतियोगिताएं में सभी ने बड़ी दिलचस्पी से भाग लिया ,उन्होंने सभी विजेताओं को बधाई दी और सब से अनुरोध किया की वे अपना दैनंदिन काम भी हिंदी में करने की कोशिश करें और इस तरह राजभाषा हिंदी के कार्यान्वयन में हाथ बढ़ाएं। इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए जिसमे गीत और चुटकुले पेश किये गए और श्रोताओं का मनोरंजन किया गया तत्पश्चात मुख्या अतिथि महोदय ने सभी विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये बाद में श्री एम् ए हुंडकर ने आभार प्रदर्शन किया इस के साथ ही मुख्या समारोह सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ