संत कबीर जयंती के उपलक्षमें आकाशवाणी पुणे केंद्रने दि 07 जून १६ को शाम ०५. ३० बजे निमंत्रित श्रोताओंके उपस्थितिमें एक विशेष संगीत सभा "सबकी मांगे खैर"का आयोजन किया था। इस कार्यक्रममें संत कबीर की रचनाओंकी प्रस्तुति की गई।
कविता खरवंडीकर ,शिरीष कुलकर्णी और राहुल श्रीवास्तवने कबीरके जीवन दर्शनसे भरे दोहे और पद प्रस्तुत किए। संकल्पना और सूत्रसंचालन श्री सुनील केशव देवधर ,कार्यक्रम अधिकारी,आकाशवाणी पुणे ने किया। इस कार्यक्रमसे पहले कलाकारोंका सम्मान किया गया। फिर श्री रविंद्र खासनिस,सहायक निदेशक,कार्यक्रम एवं केंद्र प्रमुख श्री आशीष भटनागर,उपमदिनेशक ने स्वागत सम्बोधन किए।
दूरदर्शन किसान वाणी का प्रथम वर्षगांठ समारोह दिल्ली में आयोजित था। समारोह में दूरदर्शन पुणे के कार्यक्रम अधिकारी एवं कार्यक्रम विभाग के प्रमुख श्री प्रमोद चोपडे को डीडी किसान चैनल के कार्यक्रम में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रसार भारती के चेअरमन श्री सूर्यप्रकाश के हस्ते विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया । इसी उपलक्ष्यमें श्री प्रमोद चोपडे ,कार्यक्रम अधिकारी एवं कार्यक्रम विभाग के प्रमुख,दूरदर्शन पुणेको सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रमको श्रोताओंकी भरपूर सराहना मिली। श्रोताओंने आकाशवाणी के प्रति धन्यवाद प्रकट किया।
कार्यक्रमकी झलक सुननेकेलिए कृपया यहाँक्लिक करें.