यह लगातार दूसरी बार हुआ है कि आकाशवाणी केन्द्र इलाहाबाद ने स्पेशल टॉपिक डॉक्यूमेंट्री पुरस्कार प्राप्त किया है। इसके पूर्व वर्ष-2016 में भी केन्द्र को इसी श्रेणी में पुरस्कार प्राप्त हुआ था। इस वर्ष घोषित पुरस्कारों में कार्यक्रम अधिशासी आशुतोष सुन्दरम् द्वारा लिखित और प्रस्तुत कार्यक्रम “जिन ढूँढा तिन पाइयाँ” को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है। आशुतोष सुन्दरम् ने बताया कि यह कार्यक्रम, महानिदेशालय द्वारा निर्धारित विषय - “हैप्पीनैस कोशेन्ट” को ध्यान में रखकर तैयार किया गया था। हिन्दी भाषा में तैयार 20 मिनट अवधि के इस कार्यक्रम में आम जीवन में खुशी के भाव को समझने तथा ढूँढने के उपायों को शामिल किया गया है। इस कार्यक्रम में श्रीमती रेनू राज सिंह, प्रस्तुति सहायक तथा कलाकार के रूप में थीं। अन्य कलाकारों में शैलेष श्रीवास्तव, रूपम नारायण पाण्डे, अतुल यादव तथा लोकेश शुक्ल शामिल थे। विशेषज्ञ के रूप में प्रो0 रवि शंकर पाण्डे, डॉ0 रामजी मिश्र और विजेता सिंह के विचार इस कार्यक्रम में शामिल किए गए थे।
स्त्रोत :केंद्र निदेशक ,आकाशवाणी अलाहाबाद ,sdairlko2011@gmail.com
PB Parivar congratulates Ashutosh Sundaram, PEX and the team.
Similar write ups about other Awardees can be mailed at pbparivar@gmail.com by concerned stations or any PB Parivar member for possible publication on PB parivar Blog www.airddfamily.blogspot.in