Quantcast
Channel: Prasar Bharati Parivar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Obituary : KN Yadav, former Station Director, Akashvani Allahbad expires

$
0
0


आकाशवाणी इलाहाबाद से वर्ष 2007में सेवानिवृत्त केन्द्र निदेशक श्री केदारनाथ यादव का आज सुबह (13अक्टूबर को )हृदय गति रुक जाने से वाराणसी के एक नर्सिंग होम में निधन हो गया ।कुछ वर्ष पहले अपनी पत्नी के देहांत के बाद से ही वे डिप्रेशन में चल रहे थे।उनके साथ आकाशवाणी इलाहाबाद में कार्यरत रहे इंजीनियर श्री आर.एम.मिश्रा ने वाराणसी से फोन पर मुझे आज यह दुखद सूचना दी है।

वर्ष 1947 में जन्मे श्री यादव आकाशवाणी इलाहाबाद में बतौर केन्द्र निदेशक 27-11-2000 से 30-6-2007तक की अवधि में नियुक्त थे।वे अत्यंत हंसमुख और लोकप्रिय अधिकारी थे।उन्होंने कृषि रेडियो अधिकारी के रुप में आकाशवाणी में अपनी नौकरी की शुरुआत की थी और वे बहुत दिनों तक नार्थईस्ट में पोस्टेड थे।उनके दो पुत्र हैं।

प्रसार भारती परिवार अपने इस कर्मठ साथी के निधन पर शोक व्यक्त कर रहा है और मृतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहा है।दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों के साथ खड़ा है।


ब्लॉग रिपोर्ट - प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, लखनऊ।
मोबाइल9839229128ईमेल; darshgrandpa@gmail.com

Source : Atul Vbs

Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>