
आकाशवाणी लखनऊ के वरिष्ठ संगीत संयोजक पद पर कार्यरत ,टाप ग्रेड कलाकार, उस्ताद युगांतर सिंदूर अपने कलमकार दिवंगत पिता प्रोफेसर राम स्वरुप सिंदूर की स्मृति में प्रत्येक वर्ष साहित्य जगत की किसी एक विख्यात प्रतिभा को सम्मानित करते हैं । इसकी छठवीं श्रृंखला में इस बार डा.शिव ओम अम्बर और प्रोफेसर शारिद रुदौलवी सम्मानित होने जा रहे हैं।मुख्य अतिथि उ.प्र.की पर्यटन मंत्री प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी हैं और इस अवसर पर अखिल भारतीय मुशायरा और कवि सम्मेलन का भी आयोजन होना है। इस वर्ष का यह समारोह लखनऊ के संगीत नाटक अकादमी परिसर में कल शनिवार,13अक्टूबर को सायं 6-30बजे से होने जा रहा है।
उन्होंने साहित्यिक रुचि रखने वाले लोगों को समारोह में सम्मिलित होने के लिए निमंत्रित किया है।प्रसार भारती परिवार इस आयोजन के सफलता की कामना करता है।
ब्लॉग रिपोर्टर :- श्री. प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, लखनऊ।
darshgrandpa@gmail.com