दिनांक 02-10-2018 को आकाशवानी पणजी में महात्मा गाँधी जयंती एवं स्वच्छ भारत अभियान मनाया गया । इस अवसर पर महात्मा गाँधीजी के फोटो को फुलों की माला अर्पण की साथही उपनिदेशक(अभि-)/कार्यालय प्रमुख श्री देवीदास सुदामे ने सभी उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई ,एवं सभी उपस्थितिओं ने पूरे कार्यालय, एवं कार्यालय परिसर में स्वच्छता की।
द्वारा योगदान:-Shri Dinkar Yadav ,dinkar_cccgoa@yahoo.co.in