महानिदेशालय के निर्देश पर विभिन्न केन्द्रों पर किए जा रहे संस्कार गीतों के आॅडियो—वीडियो रेकार्डिंग के तहत आकाशवाणी इन्दौर को दिए गए टारगेट को पूर्ण कर लिया । ये जानकारी देते हुए आकाशवाणी इन्दौर के संस्कार गीत देख रहे कार्यक्रम अधिकारी श्री राजेश में बताया कि आकाशवाणी इन्दौर टीम द्वारा विगत कई दिनों से सतत रूप से आकाशवााणी इन्दौर के तहत आने वाले विभिन्न ग्रामीण इलाकों में जीवन से लेकर मृत्यु तक के संस्कार गीतों को रेकार्ड किया साथ ही इसकी वीडियो ग्राफी भी करवायी गयी, इसमे 126 संस्कार गीत शामिल हैं ।
इस तरह आकाशवाणी इन्दौर ने संस्कार गीत रेकार्डिंग कार्य संपन्न कर संस्कृति को सहेजन के इस प्रयास मे अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया ।