आकशवाणी बाम्बोलीम गोवा मे दिनाकं 14 सितम्बर 2018 को हिन्दी दिवस का भव्य आयोजन किया गाया तथा महानिदेशक,आकाशवाणी के संदेश का वाचन किया । कार्यक्रम के अध्यक्ष आकशवाणी बाम्बोलीम केंद्र के प्राभारी श्री.सी के ओमप्रकाश ,उप महानिदेशक (अभियांत्रिकी) ने की। हिन्दी दिवस के अवसर पर अपने भाषण में श्री.सी के ओमप्रकाश जी ने कर्मचारीयो को हिन्दी में कार्य करने की आवश्यकता पर जोर दिया। इस अवसर पर श्री बाबुकुट्टान.टी, सहायक निर्देशक ( अ भि ) एवं श्री जे.ए.कारडोसो सहायक अभियंता और लगभग सभी कर्मचारी उपस्थित थे।
द्वारा सहयोग :- श्री. सी पी हरिकुमार। swbambolim@gmail.com