ऑलइंडियारेडियोकहेयानभोवाणीकहें, यहहमारीआकाशवाणीहै।
वंदेमातरमसेजयहिंदतक, जिनकीसुमधुरअस्खलितवाणी,
दूरसुदूरतकसुनाईदेतीहै, बहुजनहितायबहुजनसुखाय जिसकानाराहै,
यहहमारीआकाशवाणीहै।
बच्चोंकेलिएफुलवारीहै, तोयुवाओंकेलिएयुववाणीहै,
यहआकाशवाणीहै।
फौजीजवानोंकेलिएजयमालाहै, तोसखियोंकेलिएसखीसहेलीहै,
किसानोंकेलिएकिसानवाणीहै, यहआकाशवाणीहै।
सचेतऔरसहीसमाचारआकाशवाणीकाहै, बाकीसबबेमानीहै,
यहआकाशवाणीहैयहहमारीआकाशवाणीहै।
आकाशवाणीपरविज्ञापनसेबढ़ताहैव्यापारकाकारोबार,
आकाशवाणीपरविज्ञापनदेंकरहोजाएंमालामाल,
शिक्षा,स्वास्थ्य,मनोरंजनएवंमाहितीकासंदेशदेतीहै
बच्चों,बुजुर्गों,युवाओं,महिलाओंकोपसंदआतीहै
यहहमारी लाभवाणी,शुभवाणीआकाशवाणीहै।
आकाशवाणी, वडोदरा मे आज दिनांक 14.09.2018 को हिन्दी दिवस बड़े धूम धाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि डॉ. माणिक मृगेश और सम्मानित अतिथि श्री टी.एन. लामा, प्रबंधक, MSTC, वडोदरा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रारम्भ मे केंद्राध्यक्ष महोदया सुश्री मीनाक्षी सिंघवी,उपनिदेशक(अभि.) ने सभी उपस्थित सदस्यो का स्वागत किया और उन्होने हिन्दी की महत्तता समझाई तथा सभी से हिन्दी मे अधिकतम कार्य करनेका आव्हान किया।
इसके पश्चात आकाशवाणी के कलाकारों द्वारा हिन्दी गीत प्रस्तुत किया गया। डॉ. माणिक मृगेश जी ने हिन्दी के उत्थान का इतिहास बताया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए श्री डी.एम. चौहान द्वारा स्वरचित काव्य पठन किया गया। श्री टी.एन. लामा जी , प्रबंधक, MSTC, वडोदरा ने अपने प्रवचन भाषण के दौरान हिन्दी को दिल से अपनाने का आग्रह किया।
अंत मे श्री डी. एम. नावाणी, सहायक निदेशक(अभि.)/हिन्दी अधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया और कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई।
airvadodara@gmail.com