Quantcast
Channel: Prasar Bharati Parivar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

आकाशवाणी कोल्हापुर केन्द्र मे हिन्दी पखवाड़े का शुभारंभ हुआ

$
0
0

आकाशवाणी कोल्हापुर केन्द्रमे 14 सप्टेंबर 2018 को हिन्दी पखवाड़ेका शुभारंभ हुआ । इस पखवाड़ेके उपलक्षमे बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक कार्यालयकी राजभाषा अधिकारी सुश्री ज्योती सिंगजी को प्रमुख अतिथीके रुपमे आमंत्रित किया गया । 
राष्ट्रीय एकात्मता मे हिन्दी भाषा का महत्व इस विषय पर सुश्री ज़्योतीजीने बहुतही सरल और सुलभ तरीकेसे मार्गदर्शन किया । 
यह समारोह अभियांत्रिकी विभाग प्रमुख श्री. सतिश पड़लकर की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ । इस समारोहमे कार्यक्रम अधिकारी श्री प्रवीण चिपलुनकर ,आकाशवाणी कोल्हापुरके अधिकारी और कर्मचारी सम्मिलित हुए ।

द्वारा सहयोग :- श्री. सतीश पडलकर , सहायक अभियंता
airkolhapur@yahoo.com

Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>