Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

सजीव फ़ोन-इन कार्यक्रम ‘‘हैलो रेडियो’’ का प्रसारण आगामी 06 जून, 2016 {सोमवार} को प्रातः11.00 बजे से

Image may be NSFW.
Clik here to view.

आकाशवाणी भोपाल के लोकप्रिय सजीव फ़ोन-इन-कार्यक्रम ‘‘हेलो रेडियो’’ का प्रसारण आगामी 06 जून, 2016 {सोमवार} को प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे के बीच किया जायेगा। इस बार यह कार्यक्रम ‘‘मिशन इन्द्रधनुष’’ पर केन्द्रित होगा जिसमें श्रोताओं के प्रश्नों , जिज्ञासाओं, व शंकाओं के समाधान के लिए स्टूडियो में ‘‘विषय विशेषज्ञ ’’ मौजू़द रहेंगें । जो श्रोता ‘‘मिशन इन्द्रधनुष’’ से संबंधित जिज्ञासाओं, प्रश्नों या शंकाओं का समाधान चाहते हों, वे आगामी 06 जून, 2016 {सोमवार} को प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे के बीच, आकाशवाणी भोपाल के फोन नंबर 2660902 या 2660903 पर फोन कर समाधान प्राप्त कर सकते हैं। जिन श्रोताओं को भोपाल का एस.टी.डी. कोड डायल करने की आवश्यकता पडती है, वे उपर्युक्त नम्बरों को डायल करने से पूर्व, भोपाल का एस.टी.डी कोड 0755 डायल करें। 

ब्लॉग रिपोर्टर :- श्री. राजीव श्रीवास्तव, को-ऑर्डिनेटर एवं प्रेस प्रचार-प्रसार प्रभारी कृते कार्यक्रम प्रमुख


Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles