Quantcast
Channel: Prasar Bharati Parivar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

5 सितंबर : प्रसार भारती परिवार के शहीद पुत्र लेफ्टिनेंट यश आदित्य का बलिदान दिवस !

$
0
0


आकाशवाणी लखनऊ के सेवानिवृत्त कार्यक्रम अधिकारी और प्रसार भारती ब्लॉग के नियमित लेखक श्री प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी और उनकी पत्नी श्रीमती मीना त्रिपाठी के छोटे पुत्र लेफ्टिनेंट यश आदित्य (I.C.68122 H )का आज ही के दिन 5सितंबर 2007 को आन ड्यूटी निधन हुआ था ।अत्यंत मेधावी यश आदित्य ने हाई स्कूल एयरफोर्स स्कूल गोरखपुर में और इंटरमीडिएट सिटी मांटेसरी स्कूल महानगर लखनऊ में टाप किया था।एन.डी.ए.में प्रथम प्रयास में चयनित होकर भारतीय सेना में वर्ष 2006 में कमीशन पाया था ।उन्होंने भारतीय थल सेना की 7मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री (1डोगरा) बटालियन को अल्पकालिक किन्तु महत्वपूर्ण सेवाएँ दीं और कर्तव्य पालन करते हुए मात्र 22 वर्ष की उम्र में अपने प्राणों की आहुति दे दी थी । भारत माता के इस सपूत के बलिदान से रौशन हो उठी थी पूरी कायनात !


परिजनों एवं शुभेच्छुओं ने इस अवसर पर लेफ्टिनेंट यश आदित्य स्मृति आवास पर रामचरित मानस के सुंदर कांड का सस्वर पाठ किया तथा दयानंद बाल सदन,मोतीनगर, लखनऊ में निराश्रित बच्चों को भोजन भी कराया।


आज उनके 11वेंं बलिदान दिवस पर उनकी अमर स्मृति को प्रसार भारती परिवार का अश्रुपूर्ण नमन !

द्वारा योगदान :--प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, लखनऊ।
darshgrandpa@gmail.com

Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>