
श्री अर्जुन सिंह, सहायक अभियंता, दूरदर्शन केंद्र इंदौर से 31 अगस्त 2018 को अपनी दीर्घकालिक शासकीय सेवा के उपरांत सेवानिवृत्त हो गए. कार्यालयीन अधिकारियों कर्मचारियों एवं सहयोगियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी. समस्त दूरदर्शन इन्दौर परिवार उनके सुस्वास्थ्य, दीर्घायुष्य एवम् सुखी सेवानिवृत्त जीवन की कामना करता है.
प्रसार भारती परिवार उनको इस निवृत्ति पश्चात जीवन के लिए हार्दिक शुभकामनाए देती है ।
अगर कोई अपने ऑफिस से निवृत्त होने वाले कर्मचारी के बारे में कोई जानकारी ब्लॉग को भेजना चाहते है तो आप जानकारी pbparivar @gmail .comपर भेज सकते है
द्वारा सहयोग :- श्री. राजेन्द्र कुलकर्णी, दूरदर्शन इन्दौर.